Viral Wedding Card : मार्केट में आया नए डिजाइन वाला शादी का कार्ड, लोगों ने की खूब तारीफ

Viral Wedding Card

Viral Wedding Card

Viral Wedding Card : अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग काफी कुछ करते हैं. जिसमें सबसे पहले क्रिएटिविटी ( Viral Wedding Card ) दिखाते हैं शादी के कार्ड में. आज के समय में लोग अपनी शादी के कार्ड को यूनिक दिखाने के लिए न जाने क्या कुछ नहीं करने लगते. कभी व्हाट्सअप वाला कार्ड बनवाते हैं तो कभी मिठाई वाला कार्ड और न जाने क्या – क्या. लेकिन मार्केट में अब एक और नए डिजाइन ( Viral Wedding Card ) का कार्ड आया है. जिसके देख हर कोई हैरान है.

नहीं देखा होगा कभी ऐसा कार्ड

यह अनोखा शादी का कार्ड लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि एक तरफ डॉक्टर की ड्रेस की तरह का डिजाइन है, दूसरे हिस्से में फौजी की वर्दी वाला डिजाइन बना हुआ है. इसमें डॉक्टर की ड्रेस के ऊपर दुल्हन (Viral Wedding Card ) का नाम रमशा लिखा है, और फौजी की वर्दी की तरफ दूल्हे कैप्टन अदनान लिखा हुआ है. इस यूनिक डिजाइन वाले कार्ड को सोशल मीडिया पर देख लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह कार्ड यूनिक के साथ – साथ दूल्हा – दूल्हन के प्रौफेशन को दर्शा रहा है.

लोगों ने किये मजेदार कॉमेंट्स

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को @Shaiibi0 ‘एक्स’ यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है – ‘शादी का कार्ड का सबसे क्यूट सैंपल’ इस पोस्ट को शेयर होने के बाद लोगों ने काफी पसंद किया है. जिसमें लोगों के काफी मजेदार कॉमेंट्स (Viral Wedding Card ) किये हैं. एक यूजर ने लिखा – मेरी साइड से तो बिल्कुल ब्लैंक होगा. तो वहीं दूसरे ने लिखा – फौजियों और डॉक्टर्स को अपने पेशे को लेकर इतना जूनूनी क्यो होते हैं.

ये भी पढ़ें : Teacher Emotional Video : अपने आखिरी समय में भी स्टूडेंट्स की कॉपी चेक करता रहा ये शिक्षक, बेटी ने शेयर की पोस्ट, लोग हुए भावुक

Exit mobile version