weather today : ठंड और कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, जानिए कितना रहेगा आपके शहर का तापमान

नई दिल्ली। राजधानी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भयंकर ठंड के चपेट में है। यह हाल आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही  रहने वाला  है। मौसम विभाग ने कहा है की अगले 2 दिनों तक इन इलाकों में भीषण ठंड और कोहरे छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर कोल्ड और गंभीर कोल्ड डे रहेगी। हालांकि राहत की बात ये है कि अगले कुछ दिनों के बाद ठंड में कमी आने लगेगी।

भीषण ठंड के साथ कोल्ड डे की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कुछ इलाकों में शीतलहर और और गंभीर शीतलहर की चेतावनी जारी की। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-6 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया है। वहीं दिल्ली, उत्तरप्रदेश, और बिहार में यह तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया है।

बारिश की आशंका

अगले कुछ दिनों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी का भी जिक्र किया है। बिहार, झारखंड, ओडिसा बंगाल, छत्तीसगढ़ सिक्किम में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी है।

ये भी पढ़ें :  मंदिर गर्भगृह से दिखी रामलला की पहली झलक,22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

मौसम का हाल

अगले कुछ दिनों तक मौसम में किसी भी परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है। देखिए राजधानी में अगले कुछ दिनों का मौसम  का हाल।

 

 

Exit mobile version