Weather Rain Alert: देशभर में इन दिनों मॉनसून की बारिश कहर बरपा रही है। कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। हिमाचल-उत्तराखंड से लेकर राजस्थान तक हर जगह बाढ़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इस बीच मंगलवार को राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम शुष्क रहा। लोग दिनभर बारिश के लिए तरसते रहे। हालांकि, नमी न होने और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। यानी अगले दो दिनों तक राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं, दिल्ली के आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, इस दौरान बादल छाए रहेंगे।
हिमाचल में इन जिलों में होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश, एक बाढ़ी राज्य, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के सात जिलों चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर और मंडी में बाढ़ का खतरा है, मौसम विभाग ने बताया है। 9 और 10 अगस्त को मौसम विभाग ने राज्य में तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से 53 सड़कें फिलहाल बंद हैं।
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में इन दिनों मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। मंगलवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हुई। आज भी मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बागपत, शामली, अलीगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
राजस्थान में नदी-नाले उफान पर
राजस्थान में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश से कोहराम मचा हुआ है। स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। टोंक का टोरडी सागर बांध उफान पर है। मंगलवार को बाढ़ क्षेत्र में एक रोडवेज बस बह गई। गनीमत रही कि बस में कोई यात्री नहीं था। हालांकि, बस का ड्राइवर लापता है।
आज इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज 10 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, यूपी, एमपी, असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल हैं। आईएमडी ने छत्तीसगढ़, एमपी, बिहार और झारखंड में तूफान के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।