Train Accident: महाराष्ट्र में दर्दनाक रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई जोरदार टक्कर, 50 से ज्यादा घायल

Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई है, इस दर्दनाक हादसे (Maharashtra Train Accident) में 50 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. साथ ही, दुर्घटना के दौरान तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रा 2.30 बजे हुआ. हादसे के पीछे सिग्नल ने मिल पाने का कारण बताया जा रहा है. हालांकि इस हादसे में अब तक किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है. इनमें से एक ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी.

सिग्नल न मिल पाने कारण यात्री ट्रेन भगत की कोठी और मालगाड़ी में भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक सिग्नल की समस्या के चलते दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं. जिसके बाद सिग्नल मिलते ही बिलासपुर-भगत की कोठी पैसेंजर ट्रेन आगे निकल गई.

दरअसल उसी समय मालगाड़ी इसी ट्रैक पर नागपुर की ओर जा रही थी. रेलवे सिग्नल नहीं मिलने पर गोंदिया गेट के पास यात्री ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन हादसे में कुल 53 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 13 को मामूली चोटें आई हैं.

Exit mobile version