Turkey Earthquake: भूकंप से तबाह हुआ तुर्की… अब भारत करेगा मदद, जल्द भेजी जाएगी राहत साम्रगी, PM मोदी ने दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में आपदा के चलते हर संभव मदद की घोषणा की है। पीएम मोदी के निर्देश अनुसार तुर्की को तत्काल सहायता देने के मुद्दे पर पीएम के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में तय किया गया है कि सर्च और रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल टीम तुर्की भेजी जाएंगी। इसके अलावा राहत सामग्री भी जल्द से जल्द तुर्की के लिए रवाना की जाएगी। एनडीआरएफ की दो टीमों में 100 जवान तुर्की भेजे जाएंगे। जिसमें डॉग स्क्वायड भी शामिल हैं। टीमें जरूरी उपकरण भी अपने साथ ले जाएंगी। वहीं मेडिकल टीम में डॉक्टर और अन्य स्टाफ के अलावा जरूरी दवाएं होंगी।

भूकंप में 2818 इमारतें जमींदोज

तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप से तबाही मच गई है। जिसमें अब तक 1300 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5,380 लोगों के घायल होने की सूचना है। भूकंप में 2818 इमारतें जमींदोज हो गईं। मलबे के भीतर से 2470 लोगों को बचाया गया है।

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार अभी भी हजारों लोग मलबे में फंसे हुए हैं। बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान जारी है। वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने भूकंप के मद्देनजर आपात बैठक की। जिसमें भूकंप पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद की पेशकश की गई है। 

तुर्की में आया भूकंप, सीरिया तक दिखा असर

बता दें कि सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे तुर्की में भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था। जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है। सीरिया में भी भूकंप का काफी असर देखने को मिला।

दरअसल सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तुर्की और सीरिया दोनों में करीब 6 बार भूकंप के तेज झटकें महसूस किए गए।

Exit mobile version