TVS Creon EV: पावरफुल बैटरी और दमदार फीचर्स से लैस जल्द होगा मार्केट में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत

TVS Creon ELECTRIC SCOOTER LAUNCHING

TVS कंपनी ने भारतीय बाजार में TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर ग्राहक 80 किमी तक चला सकते है। आइए जानते है आगामी स्कूटर की कीमत और स्पेसिफीकेशन के बारें में

यहां पढ़िए:https://news1india.in/143028/ev-scooter-launch-launched-in-the-electric-scooter-market-full-of-budget-and-style-at-a-low-price-know-the-features/

TVS Creon PRICE IN HINDI

इस स्कूटर को मार्केट में 1.20 लाख एक्स शोरूम में मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इच्छुक ग्राहक को स्कूटर खरीदी करने का मौका साल 2023 के अंत तक मिल सकता है। हालांकी आधिकारीक तौर पर इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन स्कूटर को लेकर काफी अनुमान लगाएं जा रहे है। जिसमें ये साफ किया गया है कि कंपनी इसे 2023 के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

यहां पढ़िए:https://news1india.in/142805/snow-ev-launch-launch-of-great-ev-scooter-at-such-a-low-price-this-price-will-increase-the-tension-of-other-companies/

TVS Creon SPECIFICATIONS IN HINDI

कंपनी ने इस स्कूटर में सुरक्षा का खास ख्याल रखा है। इसके लिए स्कूटर के रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक शामिल किया है। वहीं ट्यूबलेस टायर के साथ स्कूटर खरीदी का मौका मिलेगा बता दें इसकी शानदार लुक्स के कारण युवाओं में इस स्कूटर का क्रेज बना हुआ है। कंपनी द्वारा लॉन्च ये स्कूटर 16.31 PS की हाई पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस स्कूटर को लेकर आपको बैटरी संबंधित समस्या से नहीं जूझना होगा ग्राहक फास्ट चार्जर की मदद से 80 प्रतिशत तक स्कूटर को मात्र एक घंटे में चार्ज कर सकता है। अन्य फीचर्स की बात की जाए तो स्कूटर में क्लाउड कनेक्टिविटी, 3 राइडिंग मोड्स, जियो-फेंसिंग, जीपीएस, पार्क असिस्ट, सेफ्टी और एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स से लैस है। ऐसे में आप नई स्कूटर खरीदी की सोच रहे है तो इसे खरीदी करने के बारें में विचार कर सकते है।

Exit mobile version