TWITTER पर हुआ बड़ा बदलाव, नीली चिड़िया वाले लोगो के बदले लगा, डॉगी आइकन

Twitter logo changed

ट्विटर में हो रहे बदलाव अभी भी जारी है जिसके कारण कंपनी के नए सीईओ का जिक्र सुर्खियों में होता आ रहा है। अब एक बड़ा बदलाव सामने आया है, एलन मस्क ने ट्विटर पर चिड़ीया वाले लोगो को ऐप पर से हटा दिया है। अब इसकी जगह मस्क का प्रिय डॉग का आइकन नजर आ रहा है। बता दें ये वो ही डॉग लॉगो है जो डॉगकोइन क्रिप्टोक्यूरेंसी पर नजर आता है।

NEW DOGEE LOGO ON TWITTER

बता दें इस लोगो चेंज की जानकारी पाते ही ट्विटर पर जमकर डॉगी वाले मीम्स शेयर होना चालू हो गए जिसमें इस क्रिप्टोकरंसी वाले इस डोगी की तस्वीर दिखाई दे रही है। खुद मस्क ने भी अपने  आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट को साझा किया जिसमें कार में ‘डॉगे’ मीम (जिसमें शीबा इनू का चेहरा है) और पुलिस अधिकारी, जो उसके ड्राइविंग लाइसेंस को देख रहा है जिससे पता चल रहा है कि उसकी तस्वीर बदल चुकी है। इस अपडेट को देखते हए ऐसा मान ना गल्त नहीं होगा की मस्क ने ट्विटर से पिछली नीली चिड़िया वाले लोगो को हटा कर अब इस नए आइकन को पेश किया है।

ट्वीट हो रहा वायरल

हालांकी इस ट्विटर में हुए बड़े बदलाव की जानकारी ऑफिशयली सामने नहीं आई लेकिन आपको बता दें ट्विटर पर ही एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा ट्वीट एलन मस्क का है। बता दें ट्वीट के कैप्शन में लिखा है AS PROMISED दरअसल ट्विटर खरीदने से पहले एक यूजर से ट्विटर खरीदने और लोगो बदलने का वादा किया था। जिसे उन्होने कर दिखाया

Exit mobile version