REDMI के दो नए स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

REDMI 12 4G और Redmi 12C लॉन्च

REDMI कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को आप सभी REDMI 12 4G और Redmi 12C के नाम से जानते है। हालांकी इसे भारतीय बाजार में कंपनी ने सिर्फ लॉन्च किया था ग्राहक को अब तक इसकी खरीदी करने का मौका प्राप्त नहीं हुआ लेकिन आज वो दिन आ गया जब इस स्मार्टफोन की खरीदी ग्राहक कर पाएंगे मार्केट में इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। आइए एक नजर इस स्मार्टफोन की कीमत पर डालते है।

REDMI 12 4G और Redmi 12C की कीमत

बता दें REDMI 12 4G को ग्राहक दो स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट से इसकी खरीदी कर सकते है। कंपनी ने इसके 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को मार्केट में 14,999 रूपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। वहीं इसका दूसरा स्टोरेज वेरिएंट  6GB + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को मार्केट में 16,999 रूपये की कीमत में उतारा है। इसमें मिल रहे कलर ऑप्शन की बात करें तो ग्राहक इसे Sunrise Gold, Lunar Black और Frosted Ice Blue इन तीन कलर ऑप्शन के साथ खरीदी कर सकते है। आइए मार्केट में लॉन्च Redmi 12C की कीमत पर एक नजर डालते है।

भारत में कंपनी ने REDMI 12C को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ रैम ऑप्शन को भी पेश किया है। ग्राहक इस हैंडसेट को मार्केट से 4 जीबी और 6 जीबी रैम और 128 जीबी के साथ 64 जीबी में खरीदी कर सकते है। 4 जीबी+ 64 जीबी स्टोरेज स्पेस की कीमत कंपनी ने 8,999 रूपये की कीमत में उतारा है। वहीं 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज स्पेस को मार्केट में 9,999 रूपये की कीमत में पेश किया है।

इसे कंपनी द्वारा मार्केट में डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। यानी ग्राहक REDMI 12 C को मार्केट से डिस्काउंट के बाद 64 जीबी स्टोरेज स्पेस वेरिएंट को मात्र 8,499 रूपये में खरीद सकते है। इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद मार्केट में 9,499 रूपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।

Redmi Note 12 4G  स्पेसिफिकेशन

Redmi 12C स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version