Gorakhpur Khichdi Mela: खिचड़ी मेला के मौके पर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन, लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। दो मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। अतिरिक्त कोच भी बढ़ेंगे। यात्रियों की सुविधाओं के अलावा उनके स्वास्थ्य की चिंता भी रहेगी। मेडिकल टीमें इनके ट्रीटमेंट के लिए तैनात रहेंगी।

रेल प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 12 पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। दो ट्रेनों का अतिरिक्त स्टॉपेज बढ़ाया गया है। इसके अलावा गोरखपुर जंक्शन पर मेडिकल टीम व एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।

रेल प्रशासन के मुताबिक 13 से 16 जनवरी तक गोरखपुर-बढ़नी एवं 14 से 17 जनवरी तक बढ़नी-गोरखपुर के बीच तथा 14 से 17 जनवरी तक गोरखपुर-नौतनवा एवं 13 से 16 जनवरी तक नौतनवा-गोरखपुर के बीच एक-एक अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

गोरखपुर स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूछताछ बूथ खुलेगा। गोरखपुर जंक्शन एवं नकहा जंगल स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी), कैब-वे एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस के जवान निगरानी के लिए तैनात होंगे। उद्घोषणा बूथ से गाड़ी संचलन एवं खिचड़ी मेला के संबंध में लगातार उद्घोषणा की जाएगी। स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में जनता भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

Exit mobile version