UKSSSC और Ankita Bhandari हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता राज्य की धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली धामी सरकार यूकेएसएससी जांच घोटाला और अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने से क्यों भाग रही है? जिला पंचायत चुनाव में भाजपा 44 में से 14 सीटें आई और धनबल, बाहुबल तथा सत्ता बल के बूते अपना बोर्ड बनाने में कामयाब रही। यह बात किसी से छुपी हुई बात नहीं है।

हेमा भंडारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि अंकिता हत्याकांड को कई दिन बीत चुके हैं, परंतु अभी तक जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। वह कौन सा नेता है जिसको एसआईटी और धामी सरकार बचाने का प्रयास कर रही है। गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाने वाली भाजपा सरकार आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर क्यों नहीं चला रही है।

उन्होंने कहा कि अगर इसकी सीबीआई जांच हो तो निश्चित ही भाजपा के बड़े-बड़े मंत्री और वीवीआईपी भी इसकी जद में आएंगे। भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें तबाह हो गई, सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार, धांधली, बेरोजगारी पहले पायदान पर हैं। धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आम आदमी पार्टी ने किसानों को मुआवजा, यूकेएसएससी और अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों की संपत्ति कुर्क कर अंकिता भंडारी के परिवार को देने की मांग की।

Exit mobile version