UKSSSC Paper Leak: STF की सर्जिकल स्ट्राइक जारी, भर्ती घोटाले में एक और दबोचा, अब तक कुल 12 लोग गिरफ्तार

Dehradun: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। आज STF ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी महेंद्र चौहान CJM कोर्ट नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। STF इस प्रकरण में अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि STF ने शनिवार को भी कुमाऊं में धरपकड़ की। वहीं, हल्द्वानी, रामनगर और काशीपुर पहुंची STF देहरादून की टीम ने सात अन्य लोगों को पकड़ा है। टीम पुलिस अधिकारी के गनर समेत काशीपुर से दो लोगों को देहरादून ले गई है। हिरासत में लिए गए काशीपुर के जसपुर खुर्द निवासी दीपक के घर से 35,89,200 रुपये बरामद किए है।

एसएसपी STF अजय कुमार सिंह ने बताया कि, ‘इस घोटाले के तार कुमाऊं में कई शहरों से जुड़े हैं। वहाँ भी पुलिस की टीमें भेजी गईं हैं’। उन्होंने बताया कि, ‘मुकदमे की विवेचना देहरादून में हो रही है, ऐसे में संदिग्धों को पूछताछ के लिए देहरादून बुलाया जा रहा है। उत्तराखंड एसटीएफ इस प्रकरण में अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है । अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है’।

Exit mobile version