Umesh Pal Case: Asad और शूटर गुलाम के Encounter के बाद गुड्डू मुस्लिम की बारी, STF ने घेरा

प्रयागराज : उमेश पाल ह्त्याकांड में अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार का नाम शामिल है। । वहीं झांसी में यूपी एसटीएफ ने इस मामले से जुड़े दो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। खबरे आ रही हैं कि झाँसी में यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर कर दिया है। असद 5 लाख का इनामी आरोपी था। इसी कड़ी में पुलिस बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी ट्रेस कर रही है। यूपी एसटीएफ गुड्डू के नजदीकी लोगों तक तो पहुंच ही गई है। यूपी एसटीएफ को खबर मिली है कि गुड्डू मुस्लिम मेरठ में है। जिन लोगों ने फरारी ने मदद की उनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।गुड्डू मुस्लिम पुलिस की रडार पर है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version