Umesh Pal Murder Case: अतीके भाई अशरफ को आई खुदा की याद, रातभर सो नहीं पाया… माफिया ने जेल में धार्मिक किताबें पढ़कर बिताई रात

वो कहते हैं ना जब जान पर बन आती है तो खुदा की याद आती है। ऐसा ही कुछ हो रहा है अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  के भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) के साथ। उसने कल देर रात नैनी सेंट्रल जेल में धार्मिक किताबों की मांग की है। बता दें कि अशरफ ने रोजा रखा हुआ है। जिसके चलते जेल प्रशासन ने उसकी मांग को पूरा करते हुए देर रात उसे धार्मिक किताबें दे दी गईं। अशरफ को रात भर नींद नहीं आई, जिसके कारण उसने धार्मिक पुस्तकें पढ़कर रात बिताई। 

अशरफ ने जेल में मांगा दूध और खजूर

इसके अलावा अशरफ ने जेल में खजूर और दूध की मांग भी की। जेल मैनुअल के मुताबिक उसे जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। उसने रोजा रखा हुआ है, जिसके चलते उसकी इस मांग को पूरा कर दिया गया। बता दें कि बुधवार यानी 12 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को पेशी के लिए गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया गया था। 

आज मिलेगी गुनाहों की सजा

उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक और उसके भाई अशरफ को गुरुवार यानी 13 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार अतीक और अशरफ को कोर्ट ले जाते समय उनके बीच 10 मिनट का अंतर रखा जाएगा। 

Exit mobile version