Umesh Pal Murder Case: कोर्ट में चल रही थी अतीक की पेशी, कस्टडी पर था मीडिया का ध्यान, दूसरी तरफ एनकाउंटर में ढेर हुआ असद

उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है। खबरे आ रही है कि अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर (Atiq Ahmed son Asad Encounter) हो गया है। गौरतलब है कि असद 5 लाख का इनामी आरोपी था। जिसका एनकाउंटर हो चुका है। पुलिस को असद के पास से कुछ विदेश असलहे भी मिले हैं। वहीं शूटर गुलाम का भी एनकाउंटर किया गया है। इसके साथ ही एसटीएफ (STF) टीम का नेतृत्व 2 डिप्टी एसपी कर रहे हैं।

बता दें कि जिस वक्त एनकाउंटर को अंजाम दिया गया, उस वक्त माफिया अतीक की कोर्ट में पेशी चल रही थी। इस पूरे घटनाक्रम से अतीक अहमद और मीडिया अंजान थी। एक तरफ पूरे सिस्टम और पूरी मीडिया का ध्यान अतीक की तरफ था। कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ अचानक असद के एनकाउंटर की खबर आती है। तो क्या मीडिया का ध्यान अतीक की तरफ खींचा गया था? क्या असद का एनकाउंटर एक प्लान था? असद झांसी कैसे पहुंचा? फिलहाल तमाम सवाल उठ रहे हैं।

Exit mobile version