Umesh Pal Murder Case : अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, मिट्टी में मिला परिवार

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है। खबरे आ रही है कि अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया है। गौरतलब है कि असद 5 लाख इनामी आरोपी था। जिसका एनकाउंटर हो चुका है। पुलिस को असद के पास से कुछ विदेश असलहे भी मिले हैं। इसके साथ ही एसटीएफ टीम का नेतृत्व 2 डिप्टी एसपी कर रहे हैं

अतीक और अशरफ की कोर्ट में पेशी

इसी कड़ी में आज अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कोर्ट में पेशी है। आज कोर्ट में पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग करेगी। इसके लिए पुलिस ने जरुरी तैयारियां भी पूरी कर ली है। अतीक से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने लंबी चौड़ी लिस्ट तैयार की है। अतीक से जो भी सवाल पूछे जाएंगे वो उमेश पाल हत्याकांड से संबंधित हैं। कहा जा रहा है कि जो टीम अतीक से पूछताछ करेगी वही अशरफ से भी पूछताछ करेगी।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version