ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की पैसेंजर लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं 5 मजदूर घायल हो गए थे। जिनमें से इलाज के दौरान 4 की मौत मौत हो गई। इसके बाद हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या आठ हो गई है।
9 मजदूरों में से 8 की मौत
आपकों बता दें कि बिसरख थाना क्षेत्र में अमरपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा था। शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश हो रही थी। पैसेंजर लिफ्ट तेज बारिश को झेल नहीं पाई और गिर गई। इसमें 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं 5 गंभीर रुप से घायल हो गए थे। पांचों मजदूरों को जल्द अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन, इलाज के दौरान चारों मजदूरों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 4 से 8 हो गई।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा
आपकों बता दें कि निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट हादसे में मारे गए मजदूरों को नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेट लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सरकार 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देगी। जिला प्रशासन के पीड़ित परिजनों तक यह आर्थिक सहायता पहुंचाएगा।
लापरवाही बरतने वालों पर केस
इस हादसे को लेकर लापरवाही बरतने वाले 9 लोगों पर बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस दौरान निर्माण कर रही NBCC के दो जीएम, लिफ्ट कम्पनी के सुपरवाइजर और इंजीनियर, प्रोजेक्ट साइट के सुपरवाइजर समेत साइट इंचार्ज पर भी IPC की धारा 308, 304 7एल के तहत हुआ मुकदमा दर्ज किया गया।