नई दिल्ली। एशिया में क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया ने अपने टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी अपने टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
दो ग्रुपों में बंटी हैं एशिया की सभी टीमें
बता दें कि एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के साथ-साथ नेपाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट के लिए 2 ग्रुप बनाए गए हैं, पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं.
30 अगस्त से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा. आगामी वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए ये टूर्नामेंट काफी अहम होने वाला है. इस भारतीय क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बैकअप के लिए रखा गया है.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम स्क्वाड
अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आघा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह और शाहीन अफरीदी.
भारत की 17 सदस्यीय टीम स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन (बैकअप).