लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ की घोसी विधासभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इस उपचुनाव से पहले सपा नेता शिवपाल यादव ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है।
घोसी उपचुनाव में राजनीतिक ड्रामा
उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों का फुल वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घोसी उपचुनाव के बाद ये सीट किसकी होगी, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कमर कस ली है और बीजेपी पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगा रहे हैं।
मुस्लिम वोटरों को धमका रही है बीजेपी?
उत्तर प्रदेश के मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को वोटिंग होगी। उपचुनाव के लिए मतदान से पहले सपा नेता शिवपाल यादव ने योगी सरकार और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मऊ में शिवपाल यादव ने कहा कि योगी सरकार और उनकी पुलिस, घोसी में रहने वाले मुस्लिम वोटरों पर दबाव बना रहे हैं। ताकि उपचुनाव में बीजेपी को ही वोट दें। मुस्लिम समुदाय के लोगों को धमकाने के साथ-साथ उनके घरों की बिजली-पानी भी काटा जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों से मिले शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने मऊ में डीएम औक एसपी से मिलकर उपचुनाव निष्पक्ष रुप से करवाने की मांग की है। शिवपाल ने कहा कि अगर पुलिस अधिकारी उनकी बात नहीं मानेंगे, तो हमारा संगठन कमजोर नहीं है।
5 सितंबर को घोसी सीट के लिए मतदान
आपकों पता दे कि घोसी विधासभा सीट को सपा ने जीती थी। 2022 दारासिंह ने सपा की टिकट से घोसी विधासभा सीट पर खड़े हुए और चुनाव जीता। लेकिन दारासिंह ने सपा से नाता तोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। जिसकी वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव ने बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी करने की प्लानिंग का आरोप लगाया है। घोसी सीट के लिए 5 सिंतबर को मतदान होंगे और 7 सिंतबर को मतगणना होगी। ऐसे में यहां निष्पक्ष रूप से चुनाव कराना सीएम योगी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। क्योंकि उत्तर प्रदेश ही नहीं दूसरे राज्यों की भी नज़र इस चुनाव पर है।