BJP ने जारी की लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट, नागपुर से नितिन गडकरी को मिला टिकट

नितिन गडकरी PHOTO

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी के दूसरी लिस्ट में 72 नेताओं को मैदान पर उतारा गया है. इसमें नितिन गडकरी के नाम का भी ऐलान है. नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi: CAA पर सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘1947 के बाद सबसे ज्यादा माइग्रेशन होगा अब’

दूसरी सूची में शामिल 72 प्रत्याशी 

बता दें कि इससे पहले सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई थी. लेकिन अब इन्होंने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के पहले लिस्ट में कुल 195 प्रत्याशियों को शामिल किया गया था. अब दूसरे लिस्ट में 72 दिग्गज नेताओं का जगह मिली है.

बीजेपी के 267 उम्मीदवारों का ऐलान 

बीजेपी द्वारा जारी की गई दो चुनावी लिस्टों में अब तक 267 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है. पार्टी द्वारा जारी दोनों लिस्टों से अब ये साफ हो गया है कि, अधिकतर पुराने चेहरों पर भरोसा जताया गया है. अगर बड़े चेहरों की बात करें तो महाराष्ट्र के नागपुर से नितिन गडकरी, हिमाचल के हमीरपुर अनुराग ठाकुर और हरियाणा के करनाल से मनोहर लाल खट्टर को मौका मिला है.

यह भी देखें- Seema Haider News : जयमाला-सात फेरे… Seema Haider ने Sachin Meena के साथ फिर रचाई शादी | AP Singh

 

 

Exit mobile version