दीपोत्सव के दिन गोरखपुर में होंगे सीएम योगी, 150 करोड़ से ज्यादा विकास कार्यों का देंगे सौगात

सीएम योगी photo

गोरखपुर। दिवाली के खास दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर में होंगे. इस खास दिन वो गोरखवासियों को 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात देंगे. इसमें 32 विकास परियोजनाओं की कीमत 91 करोड़ रुपए और 62 करोड़ रुपए की लागत में 20 परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में दीपावली मनाने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी थी.

वनटांगिया समाज के लोगों के साथ मनाएंगे दीपवर्ष

सीएम योगी रविवार को वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दीप पर्व मनाने आ रहे गोरखपुर आ रहे हैं. इस दौरान वो जिले को करीब 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार भी देंगे. इसके बाद वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांवों को 153 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का सौगात देंगे.

91 करोड़ लागत वाले 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

बता दें कि 153 करोड़ रुपए के योजनाओं में 91 करोड़ रुपये के 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 62 करोड़ रुपये की लागत वाली 20 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. कार्यक्रम के दौरान कई विभागों की तरफ से स्टॉल लगाकार सरकार की तरफ से दी जाने वाली कई तरह की जनहित योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :- एक बार फिर पैपराजी पर भड़कते दिखे Ranbir Kapoor

अपशिष्ट प्रबंधन को 20 करोड़ रुपए

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित की जाने वाली सभी विकास परियोजनाएं ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से संबंधित हैं. कुल 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए गए कार्यों की लागत सवा करोड़ रुपये से लेकर 7 करोड़ रुपये तक की है. जबकि शिलान्यास के कार्य 20 विभिन्न ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित हैं.

Exit mobile version