Corona live update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 102 मामले सामने आए, 278 संक्रमितों की गई जान

नई दिल्ली। देश दुनिया में कोरोना के मामलोंं में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है वहीं बात करें देश में पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 15 हजार 102 मामले सामने आए और 278 संक्रमितों की गई जान , जबकि एक दिन पहले 13 हजार 405 मामले सामने आए थे 235 लोगों की जान गई थी, सबसे अच्छी बात ये है कि 24 घंटे में कोरोना से 32 हजार के करीब लोग ठीक हुए है, एक्टिव केस 16 हजार 533 घटकर हो गए है।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 28 लाख 67 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 4 करोड़ 21 लाख 89 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2 लाख से कम है. कुल 1 लाख 64 हजार 522 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 22 फरवरी 2022 तक देशभर में 176 करोड़ 19 लाख 39 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 33.84 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 76 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

Exit mobile version