Tollywood news: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रोमांटिक और बोल्ड सीन को लेकर आमतौर बहुत कम ना के बराबर ही होते है।लेकिन 2019 में आई फिल्म एनाई नोक्की पायुम थोटा इस मामले में चर्चा का विषय बनी। इस रोमांटिक फिल्म में दर्शकों को कई किसिंग सीन देखने को मिले लेकिन अब यह खुलासा हुआ है। कि ये सीन स्क्रिप्ट या डायरेक्टर की वजह से नहीं बल्कि एक्टर की डिमांड पर रखे गए थे।
डायरेक्टर ने किया खुलासा
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर गौतम वासुदेव मेनन ने एक इंटरव्यू में संकेत दिया कि एक्टर की वजह से फिल्म में अधिक किसिंग सीन जोड़े गए।
धनुष पर उठे सवाल
इस वायरल वीडियो में डायरेक्टर गौतम मेनन ने यह तो साफ नहीं किया कि वह एक्टर कौन था, लेकिन क्योंकि फिल्म में लीड रोल में धनुष थे, इसलिए उनका नाम चर्चा में आ गया। वीडियो में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा नहीं वो मैं नहीं कोई और था।इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हो रही है।वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, और फैंस इस बात पर अपनी अपनी राय दे रहे हैं। हालांकि डायरेक्टर ने सीधे तौर पर धनुष का नाम नहीं लिया है, लेकिन फिल्म में उनके सह डायरेक्टर होने और लीड एक्टर होने के कारण इन दावों को बल मिल रहा है।
फिल्म की कहानी और किरदार
एनाई नोक्की पायुम थोटा एक प्योर रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।जो 29 नवंबर 2019 को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी रघु (धनुष) और लेखा (मेघा आकाश) के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक लड़के और लड़की के बीच दोस्ती प्यार और रिश्तों की गहराई को दिखाती है।फिल्म में धनुष ने रघु का किरदार निभाया है, जबकि लेखा के रोल में मेघा आकाश नजर आईं। इनके अलावा शशिकुमार,सुनैना, और सेंथिल वीरसामी जैसे कलाकारों ने फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म को मिले कॉमेंट्स
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। रोमांटिक कहानी और गानों की तारीफ हुई, लेकिन फिल्म के धीमे पेस और कहानी में कमी के कारण इसे आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर चर्चा
वायरल वीडियो को लेकर फैंस के बीच बहस जारी है। कुछ इसे महज प्रमोशनल स्टंट मान रहे हैं, तो कुछ इस बात पर हैरानी जता रहे हैं, कि क्या वाकई एक्टर की वजह से फिल्म में ऐसे सीन जोड़े गए।