Dream Girl 2: ‘इस बार ईद पर होगी पूजा’, आपकी पूजा फिर से आ रही है

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं कुछ ऐसे कलाकार जिसने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया हैं जैसे कि सुशांत सिंह राजपूत ,पंकज त्रिपाठी और आयुष्मान खुराना आदि.इन कलाकारों के बाप दादा इस इंडस्ट्री में नहीं थे यानि बिना किसी गाड़फादर के इन्होने अपनी पहचान बनाई और फ़िल्में पायी। आयुष्मान खुराना अपने खुद के दम पर बॉलीवुड में टिके रहें। माना शुरआती दौर उनके लिए अच्छा नहीं था पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और मेहनत करते रहें। फिर उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल आयी और इस फिल्म ने उनकी जिंदिगी ही पलट दी। आयुष्मान खुराना की ये सफल फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी अब इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया गया है।

ईद के मौके

ड्रीम गर्ल 2′ अगले साल 29 जून को ईद के मौके पर आएगी। मेकर्स ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ की जब घोषणा की तो एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें आयुष्मान कहते हैं कि फिल्में डीवीडी पर दिखा रहे हैं फिर भी नहीं चल रही हैं। जारी किए गए वीडियो में आयुष्मान कहते हैं कि ‘इस बार ईद पर पूजा होगी।’ ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पहली बार आयुष्मान और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आएगी।

बायकॉट ट्रेंड

इसके अलावा इस वीडियो की शुरुआत में आयुष्मान बॉलीवुड के ट्रेडिंग विषयों का जिक्र होता है जिसमें साउथ वर्सेस नार्थ की बहस, बॉलीवुड फिल्मों का फ्लॉप होना, बायकॉट कल्चर शामिल है। आयुष्मान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘आपकी ड्रीम गर्ल फिर से आ रही है, मिलिए पूजा से 29 जून 2023 को ईद पर।’ इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्में बायकॉट ट्रेंड का सामना कर रही हैं। साउथ फिल्मों से उनकी तुलना हो रही है तो देखते हैं ये फिल्म इसके पहले भाग की तरह हिट होती हैं या नहीं ?

ये भी देखिये :- अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी ने हासिल किया दूसरा नंबर, वहीं अंबानी टॉप 9 पर पहुँचे

Exit mobile version