जाते-जाते भी लोगों को हंसा कर गए, टीवी के ‘मलखान’ इंस्टाग्राम पर ये थी उनकी आखिरी पोस्ट

नई दिल्ली: टीवी के बहुचर्चित शो ‘भाभी जी घर पर है’! (Bhabiji Ghar Par Hain!) में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) का 23 जुलाई को निधन हुआ है। उनके निधन की ख़बर से सभी हैरान हैं। दीपेश हर रोज की तरह की सुबह जिम करने के बाद क्रिकेट खेल रहे थे, खेलते-खेलते अचानक वो गिर पड़े और बेहोश हो गए। उन्हें इस हालत में देखकर फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यहां क्लिक करें https://www.instagram.com/reel/CgOle2yjXpi/?utm_source=ig_web_copy_link

उनके निधन की ख़बर से हर कोई शॉक्ड है। अपने कमाल के अभिनय और कॉमेडी से वो टेलीविजन पर तो लोगों को हंसाया   ही करते थे, इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी वो लोगों को हंसाने में पीछे नहीं रहते थे। दरअसल दीपेश भान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे, वे आए दिनों इंस्टाग्राम पर रील्स और वीडियोज डालकर लोगों को हंसाया करते थे।

दीपेश जाते-जाते भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ गए। इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट उनके निधन से दो दिन पहले की है, जिसमें टीवी के मलखान लोगों का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version