iPhone 15: ऐपल कंप्नी ने अपने नए iPhone को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार के iPhone कई तरह से खास हैं। पहले दिन से ही आपको Made in India iPhone 15 बाजार में देखने को मिलेगा। ये पहली बार है, जब आप भारत में ऐपल स्टोर से दुनियाभर में लॉन्च हुआ लेटेस्ट आईफोन खरीदने में सक्षम होंगे। बता दें की iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में कंपनी ने पिछली सीरीज की तरह ही इस बार भी चार नए iPhone लॉन्च किए हैं। हालांकि, इस बार के iPhone भारत के लिए बहेद खास हैं। हमने एसे कुछ पॉइंट्स पाए हैं, जो भारत और Apple के लिए खास हैं, क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है।
iPhone NavIC को दिया सपोर्ट
NavIC सपोर्ट कंपनी ने आखिरकार iPhone में NavIC का सपोर्ट दे दिया है। NavIC (नेविगेशन विथ इंडियन कॉन्स्टेलशन) भारत का डेवलप किया गया नेविगेशन सिस्टम है। अब तक आईफोन में इसका सपोर्ट नहीं मिलता था, लेकिन कंपनी ने इस बार iPhone 15 Pro सीरीज में इसे शामिल कर दिया गया है। NavIC भारत का विकसित NavIC भारत का बनाया गया रीजनल सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम है। जिसे ISRO ऑपरेट करता है। ये नेविगेशन सिस्टम अमेरिका के GPS की तरह है। इसे तैयार होने में कई सालो का समय लगा है।
मेड इन इंडीया वाला iphone
दूसरे पॉइंट बात करें तो, पहली बार लॉन्चिंग के पहले दिन से ही आपको भारत द्वारा निर्मित आईफोन मिलेंगे। वैसे तो Made in India आईफोन पहले भी मिलते थे, लेकिन ये पहली बार , जब लेटेस्ट आईफोन अपने मेड इन इंडिया टैग के साथ पहले दिन बाजार में मिलेंगे। इतना ही नहीं, इस बार एक और चीज भारत के लिए खास है, जो तीसरा पॉइंट है. Apple ने इस साल ही भारत में अपना पहला स्टोर ओपन किया है। कंपनी दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर अपना पहला स्टोर ओपन कर चुकी है। इस स्टोर से आपको मेड इन इंडिया आईफोन भारत में पहले दिन से ही मिलने लगेंगे, जिसे भारत का डेवलप किया हुआ NavIC नेविगेशन सिस्टम मिलेगा ।
इस बार iPhone है कुछ खास
ऐपल ने भारत में दो ऑफिसियल स्टोर ओपन किए हैं। इसमें से एक मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स यानी BKC में स्थित है। वहीं दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में है। इन दोनों ही स्टोर पर आपको ना सिर्फ लेटेस्ट iPhone मिलेंगे, बल्कि आपको इनसे जुड़ी ऑफिशियल एक्सेसरीज भी मिलेंगी। यहां आप आईफोन 15 सीरीज को इन-हैंड फील भी ले सकते हैं।