Jay Bhattacharya : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और भारतवंशी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने भारत के कोलकाता में जन्मे डॉ. जय भट्टाचार्य को अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) का निदेशक नियुक्त किया है। जय की नियुक्ति की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि मुझे डॉ. जय भट्टाचार्य को एनआईएच के निदेशक के रूप में नामित करते हुए बहुत खुशी हो रही है। डॉ. भट्टाचार्य रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के साथ मिलकर देश में चिकित्सा अनुसंधान की दिशा में काम करेंगे, जिससे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने दी ये ज़िम्मेदारी
डॉ. जय भट्टाचार्य ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे एनआईएच का निदेशक नियुक्त किया है। इसके लिए मैं सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम अमेरिकी वैज्ञानिक संस्थानों में सुधार करेंगे ताकि वे फिर से विश्वसनीय हों और अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने के लिए शानदार काम करेंगे। इससे पहले ट्रंप ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को एचएचएस का सचिव नियुक्त किया था अमेरिकी चुनाव में बंपर जीत के बाद ट्रंप ने कई विभागों के प्रमुखों के नामों की घोषणा की है। अमेरिका का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) 27 संस्थानों और स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन करता है और अमेरिका में चिकित्सा अनुसंधान तथा नवाचार में अहम भूमिका निभाता है। डॉ. जय भट्टाचार्य अब 47.3 अरब डॉलर के बजट की निगरानी करेंगे।
यह भी पढ़ें : कौन है मास नागार्जुन की नई बहु ? जानिए कौन है जैनब-रावजी, जो बनेंगी अक्किनैनी परिवार का हिस्सा…
कौन हैं डॉ. जय भट्टाचार्य ?
कोलकाता में जन्मे डॉ जय भट्टाचार्य (MD, PHD) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्वास्थ्य नीति के प्रोफेसर हैं. उन्होंने 1997 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन से स्नातक और 2000 में स्टैनफोर्ड से अर्थशास्त्र में पीएचडी प्राप्त की. वह नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च में एसोसिएट भी हैं और स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग के निदेशक के रूप में भी काम करते हैं. ये वही डॉ जय भट्टाचार्य भी हैं जिन्होंने कोरोना काल में अमेरिका की कोविड नीति की कड़ी आलोचना की थी।