Karan Johar : नेशनल टेलीविजन पर अपनी मिमिक्री देख बौखलाए करण जौहर, हारके कॉमेडियन को मांगनी पड़ी माफी

नेशनल टेलीविजन पर मिमिक्रि करते एक कॉमेडियन को करण जौहर को लगाई फटकार

Entertainment News,Karan Johar

Karan Johar : Entertainment की दुनिया की एक खबर इस वक्त हर तरफ छाई हुई है अक्सर आप सभी ने कॉमेडी शोज़ या फिर अवॉर्ड नाइट्स में करण जौहर की मिमिक्रि देखी होगी लेकिन इस बार तो करण की मिमिक्रि करना एक कॉमेडियन को भारी ही पड़ गया।

जी हां, हाल ही में करण जौहर का हाल ही में एक पोस्ट सामने आया था जिसमें उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर उनकी मिमिक्री करने वाले को कड़ी फटकार लगा डाली। उनकी पोस्ट में उनका गुस्सा साफ तरीके से झलक रहा थ। उन्होंने उनकी मिमिक्री करने वाले को ज़ोरदार फटकार लगा डाली। जिसके बाद कमेडियन को उनसे माफी मांगनी पड़ गई।

करण जौहर का सोशल मीडिया पर छलका गुस्सा

करण जौहर ने हाल ही में अपनी मिमिक्रि करने पर एक कॉमेडियन को कड़ी फटकार लगाई। आपको बता दें कि करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी डालकर एक नोट लिखा और कॉमेडियन की तरफ से की गई उनकी मिमिक्रि को वाहियात बताया और लिखा कि, “मैं और मेरी मां बैठकर टीवी देख रहे थे। तभी मैंने एक बड़े चैनल पर एक रियलिटी शो का प्रोमो देखा , जिसमें एक कॉमेडियन बेहद ही वाहियात तरीके से मेरी नकल उतारने में लगा था।

ये भी पढ़ें : झारखंड कैश कांड पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “घर जाकर टीवी देखना, नोटों के पहाड़ मिल रहे”

मैं बेशक ट्रोल्स और अनजान लोगों से इस तरह की हरकत की उम्मीद करता हूं वो लोग मुझे नहीं जानते हैं, लेकिन अपनी इसी इंडस्ट्री के लोगों का उस इंसान के लिए ऐसा रिएक्शन आता है, जो 25 साल से इस इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है, तो ये देखकर जगह के बारे में सोचने परह मजबूर होते हैं। मुझे गुस्सा तो नहीं आ रहा है, लेकिन दुख ज़रूर हो रहा है। करण जौहर का ये पोस्ट एकता कपूर ने री शेयर कर अपने दोस्त का सपोर्ट किया है।“

Exit mobile version