“मैं हैरान हूं… Manoj Tiwari की बेटी Rithi Tiwari बीजेपी में हुईं शामिल

loksabha-election-2024-manoj-tiwari-daughter-rithi-tiwari-joins-bjp

Rhiti Tiwari Joins BJP : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बीच दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की बेटी रिथि तिवारी (Rithi Tiwari) रविवार को बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बता दें कि रिथि तिवारी मनोज तिवारी की बड़ी बेटी हैं।

बीजेपी में शामिल होने के बाद रिथि तिवारी ने पीटीआई से कहा कि “मैं हैरान हूं… मुझे भगवान की योजना के बारे में पता नहीं था। मैंने नहीं सोचा था कि यह आज या कभी भी होगा। मैंने सोचा था कि 10-15 सालों के बाद होता, लेकिन अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने मुझमें कुछ देखा, और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं किसी को निराश न करूं।”

यह भी पढ़ें : ‘चायवाले ने तोड़ी शाही परिवार की कुप्रथा’ Etawah में PM Modi का विपक्ष पर हमला…

 

Exit mobile version