‘एक देश, एक चुनाव बीजेपी का बड़ा जुगाड़…’, अखिलेश यादव ने किया One Nation One Election पर तीखा हमला

केंद्र सरकार एक देश, एक चुनाव संबंधी विधेयक को शीतकालीन सत्र में पेश करने की योजना बना रही है। इस खबर के बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को इस पर जमकर आलोचना की है।

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav on One Nation One Election : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद, अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को ‘एक देश, एक चुनाव’ के मुद्दे पर तीखा हमला किया है। उन्होंने शुक्रवार को इसे बीजेपी के चुनावी हितों के लिए एक ‘जुगाड़’ करार दिया। इस विषय पर सपा के महासचिव और सांसद रामगोपाल यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह देखना जरूरी होगा कि सरकार संविधान के तहत काम कर रही है या नहीं, और यह भी कि बीजेपी के कदम इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर रहे हैं। रामगोपाल ने यह भी कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को लागू करने में एक लंबा रास्ता तय करना होगा, और इसके फायदे-नुकसान दोनों हैं।

गुरुवार को भी अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इसे एक ‘अव्यावहारिक’ और ‘अलोकतांत्रिक’ प्रणाली बताया, क्योंकि कभी-कभी सरकारें अपनी निर्धारित अवधि के दौरान अस्थिर हो जाती हैं, तो क्या जनता बिना लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व के रहेगी?

अखिलेश ने यह भी कहा था कि ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए संविधान से चुनी गई सरकारों को बीच में भंग करना पड़ेगा, जो कि जनमत का अपमान होगा। उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ और एकतंत्रीय सोच का बड़ा षड्यंत्र बताया, जो पूरे देश पर एक साथ कब्जा करने की मंशा रखता है।

‘एक देश, एक चुनाव एक दिखावटी प्रक्रिया’ – अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि इससे चुनाव केवल एक दिखावा बनकर रह जाएगा। उन्होंने सवाल उठाया कि जो सरकार बारिश, पानी, त्योहार या नहान के कारण चुनावों को स्थगित कर देती है, वही सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ का दावा कैसे कर सकती है। उन्होंने इसे एक धोखा करार दिया, जिसमें एकाधिकार की अलोकतांत्रिक सोच छिपी हुई है। यह चुनावी प्रणाली के सामूहिक अपहरण की साजिश है।
Exit mobile version