Railway Offer: त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और ट्रेनों की क्षमता का बेहतर उपयोग करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक नया ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत यदि यात्री आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो रिटर्न यात्रा के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी। यह योजना फिलहाल एक्सपेरिमेंटल आधार पर शुरू की जा रही है, ताकि इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन किया जा सके। स्कीम 14 अगस्त 2025 से लागू होगी, और इसके तहत यात्री 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच ऑनवर्ड जर्नी और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच रिटर्न जर्नी की टिकट बुक कर सकते हैं।
Good News For Passengers!!📢
Railway launches 20 percent rebate in return journey fare for a round trip package ahead of Diwali & Chhath festivals to spread out crowd.
Good news for people who wish to avail 5 week break from work during Diwali & Chhath vacations. @RailMinIndia pic.twitter.com/7ZtxpRfF6A— Debjeet Ghosh (@DebjeetGho64778) August 9, 2025
त्योहारों में भीड़ घटाने का प्रयास
Railway का कहना है कि यह राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ देगी, बल्कि त्योहारों के समय ट्रेनों में सीटों का संतुलित इस्तेमाल सुनिश्चित करेगी। इसमें छूट केवल रिटर्न जर्नी के बेस किराए पर दी जाएगी, और यह तभी लागू होगी जब दोनों तरफ की टिकट एक ही यात्री के नाम और कन्फर्म हो।
बुकिंग की विशेष शर्तें
ऑनवर्ड जर्नी की टिकट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की तारीख के लिए होनी चाहिए, जबकि रिटर्न जर्नी 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच ही की जा सकेगी। रिटर्न टिकट ‘कनेक्टिंग जर्नी फीचर’ के जरिए बुक होगी और इसके लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड लागू नहीं होगा।
Railway अधिकारियों के अनुसार, इस स्कीम का लक्ष्य त्योहारों में भीड़ प्रबंधन, खाली सीटों की समस्या को कम करना और यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है। यदि इस योजना पर यात्रियों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, तो इसे स्थायी रूप से लागू करने पर विचार किया जाएगा।
अराजकता से यादववाद तक… OP Rajbhar ने सुनाई सपा की ‘ABCD’ की पूरी कहानी, अखिलेश यादव पर बोला जोरदार सियासी वार