Blue Film बनाने के आरोप में जेल जा चुके Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा Bigg Boss-16 में आ सकते हैं नज़र

नई दिल्ली: भारत का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। इस शो का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार इस सीजन में नए कंटेस्टेंट के साथ कुछ नया देखने को मिलने वाला है, लेकिन इस बार इस शो के जिस कंटेस्टेंट को लेकर बाते हो रही हैं, उसे सुनकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार कुछ नया देखने को मिलने वाला है।

जिस कंटेस्टेंट को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही हैं वह और कोई नहीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) हैं। उन्हें लेकर ख़बर है कि Bigg Boss-16 में कंटेस्टेंट के तौर पर उन्हें अप्रोच किया गया है।

पता हो कि राज कुंद्रा का विवादों से गहरा नाता रहा है। पोर्नोग्राफी बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। इस वजह से ही वह कई दिनों तक सुर्खियों में भी छाए रहे थे।

बताया जा रहा कि राज कुंद्रा और शो के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है और कुंद्रा सीजन 16 में हिस्सा लेने के बारे में सोच रहे हैं। इससे पहले राज कुंद्रा अपने अजीबो-गरीब फेस मास्क को लेकर सुर्खियों में चल रहे थे।

ज्ञात हो कि पिछले साल जुलाई के महीने में राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी यानि अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सितंबर में जमानत पर रिहा किया गया था। अपने इस पोर्नोग्राफी के मामले के चलते ही वह अक्सर पब्लिक प्लेस पर लोगों और मीडिया से बचने के लिए अजीब फेस मास्क पहनकर निकलते हैं। उन्हें इस मास्क के चलते ही कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा है।

बताते चलें कि राज कुंद्रा ने हाल ही में पोर्नोग्राफी के मामले को लेकर मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका दायर कर इस केस से बरी किए जाने की गुहार लगाई है।

Exit mobile version