Election: चुनावी नतीजों के बीच स्मृति ईरानी- देश की एक गारंटी, मोदी गारंटी

स्मृति ईरानी photo

नई दिल्ली। देश के 4 राज्यों के आज चुनावी नतीजे सामने आ रहे हैं. इसमें से तीन बड़े राज्यों में मोदी सरकार आते हुए दिखाई दे रही है, जबकि एक दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत से आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रही है. इसी बीच भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि देश के एक गारंटी, मोदी गारंटी है.

तीन राज्यों में बहुमत की ओर बीजेपी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि देश में एक गारंटी चलती है, वो है मोदी गारंटी. दरअसल देश के 4 राज्यों में चुनावी नतीजे आज सामने आ रहे हैं. इसमें से बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुमत के आकंड़े को पार करते हुए दिखाई दे रही है. जीत की ओर बढ़ते देखकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़े – Election: तीन बड़े राज्यों में आते हुए दिखाई दे रही है बीजेपी, जबकि के एक में कांग्रेस

राजस्थान में 113 सीटों पर बीजेपी आगे

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए आज सभी सीटों पर रुझान आ रहे हैं. राजस्थान में किसी पार्टी को बहुमत पाने के लिए कम से कम 101 सीटें जीतना जरूरी है. जबकि शुरुआती रूझान में बीजेपी 113 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और कांग्रेस 64 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अन्य 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी आगे

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुरुआती रूझान में बीजेपी काफी बढ़त बनाए हुए था, लेकिन अब लड़ाई नजदीक होती दिखाई दे रह है. दरअसल 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है. इनमें से बीजेपी 48 सीट तो वहीं कांग्रेस 41 सीट पर आते हुए दिखाई दे रही है.

यह भी देखें- Election Results LIVE: Chhattisgarh में इस बार किसकी बनेगी सरकार? देखिए सबसे बड़ा ओपिनियन |BJP

 

Exit mobile version