नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला दो मुकाबला खेला जा चुका है, इसको टीम इंडिया ने जीत लिया है. अब श्रृखंला का तीसरा मैच 28 नवंबर को खेला जाएगा. ये मैच असम के गुवाहाटी में होगा. इस मुकाबले को जीत कर भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी
प्लेइंग-11 में नहीं होगा कोई बदलाव
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में 200 से ऊपर का स्कोर बना था. ऐसे में तीसरा मैच भी हाईस्कोरिंग होने का अनुमान है. टी-20 सीरीज की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है. ऐसे में सूर्यकुमार अपनी जीत का सिलसिला बरकार रखने के लिए अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे और सीरीज को जीतना चाहेंगे.
दूसरे टी-20 में कोई बदलाव नहीं
बता दें कि टी-20 सीरीज की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है. उन्होंने पहले मैच मे कप्तानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी. पहले मैच में टीम इंडिया रनचेज करते हुए जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है. खास बात ये है कि टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किया था और अच्छी टीम का झलक दूसरे टी-20 में देखने को मिला. भारत ने यहां पर पहले बैटिंग करते हुए 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया और फिर बचा लभी लिया. ऐसे में अब तीसरे टी-20 में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. सूर्यकुमार अपनी पिछली टीम के साथ आएंगे.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।