UP Police Exam 2024 : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना पछताना पड़ेगा

UP Police Exam 2024

UP Police Exam 2024

UP Police Exam 2024 : उत्तर प्रदेश में ‘पुलिस कॉन्स्टेबल’ के ’60 हजार’ से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए एडमिट कार्ड भी 13 फरवरी को जारी कर दिए गए हैं. इसके बाद 17 और 18 फरवरी , 2024 को यूपी पुलिस सिपाही की परीक्षा (UP Police Exam) राज्यभर में निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर होनी है. इसके लिए युवा काफी तेजी से तैयारियों में लगे हुए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया गया है. वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी दर्ज करके आप एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल-

यूपी पुलिस (UP Police Exam)  सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल मिलाकर 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 300 अंकों की होगी. वहीं उम्मीदवार पेपर लीक या अन्य किसी अफवाहों पर ध्यान न दें. प्रवेश पत्र में गलती हो तो गाइडलाइंस का आयोजित की जाएगी.

परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एंव मानिसक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता वाले विषयों में से सवाल पूछे जाएंगे. ऐसे में अपनी तैयारी को तेज कर दें.

इन बातों का रखें खास ख्याल –

परीक्षा में शामिल होने वाले किसी भी उम्मीदवार ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड (UP Police Exam) नहीं किया है तो जल्दी कर लें. वहीं इन बातों का खास ध्यान रखें.

* सबसे पहले एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारी चेक कर लें.

* एग्जाम के दिन पर केंद्र पर अपनी उपस्थिति समय से पहले सुनिश्चित करें.

* एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड और वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जरूर जाएं.

ये भी पढ़ें : Admit Card 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, डाउनलोड करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

Exit mobile version