UP Election: पांचवे चरण की वोटिंग से पहले आज गोरखपुर में Yogi की अखिलेश और मायावती से कांटे की टक्कर

UP Elections 2022यूपी विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण की 61 सीटों पर कल वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 693 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. अब सभी राजनीतिक दल छठे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गढ़ गोरखपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. यहां से वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं. बड़ी बात यह है कि आज समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती भी गोरखपुर के चुनावी मैदान में होंगी.

कौन आज कहां करेगा चुनाव प्रचार?

जेपी नड्डा

सीएम योगी आदित्यनाथ

अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और गोरखपुर के चुनावी दौरे पर रहेंगे.

योगी के गढ़ मे मायावती की रैली

बसपा सुप्रीमो मायावती आज जिला गोरखपुर में (गोरखपुर मंडल) चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के महाराजगंज में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव अभियान में हिस्सा लेंगी. उधर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज यूपी के महराजगंज, कुशीनगर और आजमगढ़ में जनसभाएं करेंगे.

Exit mobile version