UP Board Result 2023: अब ऑफलाइन भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं छात्र, जानिए तरीका

लखनऊ: यूपी बोर्ड के छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जाहिर सी बात है एग्जाम खत्म होने के बाद छात्रों को रिजल्ट का इंतजार तो होगा ही। एग्जाम खत्म हुए एक महीना गुजर चुका है। मगर रिजल्ट को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं मिल रहा है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 4 मार्च तक चली। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च को खत्म हुई। इस तरह से परीक्षा को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है।

छात्र लगातार ट्विटर पर पूछ रहे हैं कि रिजल्ट कब आएगा। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रिलीज़ कर दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता तो मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट रिलीज़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन इस बात को कंफर्म बोर्ड ही कर सकता है। अभी तक बोर्ड की तरफ से रिजल्ट को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है।

ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जब रिजल्ट जारी करेगा तो उसे ऑनलाइन देखा जा सकता है। छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट से छात्र अपना रिपोर्ट कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि रिजल्ट ऑफलाइन कैसे चेक किया जाता है।

ऐसे करे ऑफलाइन चेक

रिजल्ट जारी होने के बाद कई बार ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने की वजह से क्रैश देखने को मिलता है। अगर एक बार वेबसाइट क्रैश हो गई तो उसे ठीक होने में काफी समय लगता है। रिजल्ट न देख पाने वाले छात्र परेशान होते हैं। ऐसे वक्त में वो ऑफलाइन माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको पहले अपने मोबाइल फोन का एसएमएस बॉक्स खोलना है। अगर आपको 10वीं का रिजल्ट देखना है तो UP10Roll_Number टाइप करना है। अगर 12वीं का रिजल्ट देखना है तो UP12Roll_Number टाइप करना है ,फिर डिटेल्स फिल करने के बाद इसे 56263 नंबर पर भेजना है। इसके बाद आप अपने फ़ोन पर रिजल्ट देख सकेंगे।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version