UP Nikay Chunav 2023: अतीक के गढ़ में नहीं होगा मतदान!

चकिया नगर पंचायत के वार्ड 03 की मतदान सुबह से है बाधित  है। बता दें कि दो घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक नही शुरू हो सका मतदान।

उत्तर प्रदेश में जहां हर तरफ आज सुबह से चुनावी मौहान बना हुआ है तो वहीं हर चकिया नगर पंचायत के वार्ड 03 में मतदान शुरू ही नहीं हो पाया है। हर जगह सुबह 7 बजे से मतदान जारी है लेकिन दो घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है।

वहीं मतदान करने आए लोगों के चेहरे में जो उत्साग था वो अब फीका पड़ गया है। लोग लंबी-लंबी कतारों पर लगे हुए हैं लेकिन मतदान कि किसी भी तरह की कोई पक्रिया शुरू ही नहीं हो पाई है। वहीं लोगों का कहना है कि प्रत्यासी का बैलट पेपर पर नाम भी चेंज कर दिए जिसके कारण सुबह से मतदान बाधित है।

 

Exit mobile version