UP Election 2022: प्रयागराज के चुनावी मैदान में उतरेंगी सिने स्टार जैकलिन फर्नांडीज, जानिए किस नेता के लिए जनता से मांगेगी वोट

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को 11 जिलों की 61 सीटों पर होगा। जिसके लिए प्रचार-प्रसार लगातार जारी है। वहीं प्रत्याशी भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है और चुनाव प्रचार में जनता को अपने तरफ करने के लिए हर पैतरा अपना रहे है। प्रयागराज में शहर पश्चिम के कांग्रेस प्रत्याशी तस्लीमुद्दीन सिद्दीकी प्रचार के लिए सिने स्टार जैकलिन फर्नांडीज को चुनावी मैदान में उतार रहे है। जैकलीन बुधवार को काटजू रोड स्थित मिनहाजपुर में शाम 7:30 बजे आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी तस्लीमुद्दीन सिद्दीकी के लिए वोट मांगते हुए नजर आएगीं।

आपको बता दे उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई है। शाम छह बजे तक कुल 9 जिलों में 59 विधानसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक मतदान होगा। लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी के 2.13 करोड़ मतदाता कुल 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल प्रत्याशियों में महिलाओं की संख्या 91 है।

Exit mobile version