UP Election Results 2022: सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पिछड़े, पल्लवी पटेल ने बधाई बढ़त

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना के बीच खबर है कि राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. उन्हें यहां सपा और अपना दल कामेरावादी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही है. केशव प्रसाद मौर्य राज्य के कौशांबी स्थित सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने की वजह से कौशाम्बी की सिराथू सीट वीआईपी हो गई है. समाजवादी पार्टी गठबंधन ने केशव मौर्य के खिलाफ अपना दल कमेरवादी की उपाध्यक्ष डॉ पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है. पल्लवी अपनी पार्टी के सिम्बल के बजाय समाजवादी पार्टी के साइकिल निशान पर चुनाव लड़ रही हैं.

Exit mobile version