UP: पूजा की दुकान में चल रहा था अवैध धंधा, पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा, कई जानवरों की खाल-हड्डियां बरामद

उत्तर प्रदेश: चीतों को नामीबिया से भारत (Project Cheetah) लाने के बाद से प्रतिबंधित जीवन के अवैध कारोबारियों पर विभाग की पैनी नजर है. इस बीच एक बार फिर से भारी मात्रा में जानवरों की की खाल और हड्डियां मिली हैं. दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के बलिया के चौक इलाके का है.

यहां बन विभाग की टीम और पुलिस ने पूजा सामग्री की दुकान में छापा मारा है. पुलिस ने भारी मात्रा में बाघ की हड्डियां, हिरण के सिंह, बिल्लियों के खाल सहित कई जानवरो की हड्डियां बरामद की है. पुलिस ने दुकानदार समेत पूरे स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

आरोपियों के इशारे पर इस धंधे से जुड़े और भी कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. बन विभाग और पुलिस के लाइव रेड का यह मामला सहार कोतवाली क्षेत्र के चौक इलाके का है. हालांकि इस पूरे मामले में दुकानदार समेत तीन लोगों को बैन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पारस के इशारे पर इन धंधों से जुड़े कई और लोगों पर छापेमारी जारी है.

इसे भी पढ़ें –

Hapur: चेकिंग के दौरान सड़क पर हंगामा, पीड़ितों ने सिपाही पर लगाया अवैध वसूली आरोप, Video बनाकर CM से लगाई गुहार

दोस्त की बीवी ने मेरे साथ प्यार का नाटक किया, उसके 10 और लोगों के साथ संबंध है, ये कहकर लड़का लटका फंदे पर

Exit mobile version