UP: निकाय चुनाव को लेकर मायावती की ‘मायावी’ राजनीति, बुलाई समीक्षा बैठक, तैयार होगी रणनीति

यूपी में निकाय चुनाव होने है। जिसे लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में मायावती ने रविवार को पार्टी की बैठक पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी जिलों के जिलों अध्यक्ष शामिल होंगे।

बता दें कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को समीक्षा करेंगी। इसे लेकर उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रदेश के 75 जिलों के जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है।

इस दौरान निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की जमीनी तैयारियों को भी गहन से जांच की जाएगी। विशेष चर्चा के बाद बसपा सुप्रीमो पार्टी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्ष को दिशा-निर्देश देंगी।

Exit mobile version