UP News : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर किसानों का हल्लाबोल

उत्तर प्रदेश के 64% मुआवजा, विकसित क्षेत्र में प्लॉट, स्थानीय युवाओं को रोजगार, और जनसंख्या मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर सैकड़ों किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सूरजपुर कार्यालय की ओर कूच किए।

सूरजपुर (नोएडा) : 64 फीसदी मुआवजा, विकसित इलाके में प्लॉट, स्थानीय युवाओं को रोजगार और आबादी संबंधी मामलों का निस्तारण करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सोमवार की सुबह सैकड़ों की तादात किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सूरजपुर स्थित कार्यालय की ओर कूच कर दिया।

किसान अथॉरिटी(UP News) के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं। अपनी मांगों को पूरा करने का जोर दे रहे किसानों ने प्राधिकरण के अफसरों पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है।

Surajpur, Noida, 64 percent compensation

प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल

किसानों के इस प्रदर्शन में खासी तादात में महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल धरना स्थल पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी चल रही है। किसानों से वार्ता के लिए अब तक प्राधिकरण का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। लिहाजा किसान धरना स्थल पर ही जमे हैं।

यह भी पढ़ें : ‘चलिए अखिलेश की इच्छा पूरी हुई…’ सुल्तानपुर कांड के आरोपी के पिता का चौंकाने वाला बयान

Exit mobile version