UP Nikay Chunav 2023: कानपुर में वोटिंग से पहले खेला गया खूनी खेल, निर्दलीय प्रत्याशी के पति को मारी गोली, हालत गंभीर

त्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. हालांकि इससे पहले कानपुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी के पति को गोली मार दी गई है.

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिंग हो रही है। बता दें कि इससे पहले कानपुर में बदमाशों ने चुनावी रंजीश में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी के पति को गोली मारी गई है। इस घटना के बाद इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक यह वारदात बुधवार रात करीब 11 बजे की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया है कि घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए स्नेह लता निर्दलीय प्रत्याशी हैं। बुधवार की रात उनके पति अपने क्षेत्र में लोगों से मिल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। बताया डजा रहा है कि गोली प्रत्याशी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के लिए रैफर कर दिया है।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1656509268156203011?s=20

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने इस तरीके से वारदात को अंजाम दिया कि प्रत्याशी पति को संभलने का भी मौका नहीं मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की पहचान और धरपकड़ के लिए कवायद तेज कर दी गई है। पुलिस की चार अलग अलग टीमों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रहीं है।

Exit mobile version