UP Nikay Chunav 2023: निकाय से ज्यादा BJP पर आरोप लगाने में ‘बिजी’ है सपा पार्टी! आखिर ये कैसी रणनीति

UP Nikay Chunav 2023 Live: एक तरफ अन्य सियासी दल चुनाव और निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिये मतदान में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाने वाली सपा पार्टी सिर्फ बीजेपी पर आरोप लगाने में व्यस्त है। निकाय के पहले चरण में भी सपा विरोध करती दिखाई दे रही थी और आज दूसरे चरण में बीजेपी सांसदों पर मतदाताओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा रही है...

UP Nikay Chunav 2023 Live: एक तरफ अन्य सियासी दल चुनाव और निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिये मतदान में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाने वाली सपा पार्टी सिर्फ बीजेपी पर आरोप लगाने में व्यस्त है। निकाय के पहले चरण में भी सपा विरोध करती दिखाई दे रही थी और आज दूसरे चरण में बीजेपी सांसदों पर मतदाताओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा रही है।

बता दें कि सपा ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर अपने साथियों के साथ मिलकर नगर पालिका कन्नौज के वार्ड नंबर 16 छेपट्टी में बूथ संख्या 56, 58, 59 पर सपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

इसके अलावा सपा ने आरोप लगया है कि बीजेपी के राजा पाठक एवं उसके साथी गुंडों के नगर पालिका कन्नौज, वार्ड नंबर 20 के पोलिंग भोलानाथ धर्मशाला बूथ संख्या 70 व 71 पर सपा के सभासद प्रत्याशी से अभद्रता कर रहे हैं।

Exit mobile version