UP Nikay Chunav: 24 अप्रैल को अमरोहा में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी, तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 24 अप्रैल को अमरोहा आएंगे। पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा में आगामी निकाय चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जोया रोड़ स्थित नवनिर्मित पुलिस लाइन के मैदान में जनसभा की जाएगी। जहां सीएम योगी 5 नगर पालिका और 4 नगर पंचायत के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

जिसको चलते डीएम-एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने जनसभा स्थल का ओचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल नागर व एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

इस बीच बीजेपी के जिलाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ 24 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे शामली से अमरोहा के लिए रवाना होंगे।

इसके बाद करीब 2:55 बजे उनका हेलीकॉप्टर जोया रोड स्थित पुलिस लाइन के हेलीपेड पर उतरेगा। जहां से करीब 3 बजे वह जनसभा के मंच पर पहुंचेंगे। सीएम योगी करीब एक घंटे मंच पर रहकर जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब 4:05 बजे सीएम योगी यहां से रवाना होगा।

Exit mobile version