उत्तर प्रदेश के मिकाय चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के लिए खुशखबरी कती बात सामने आई है। बता दें कि यूपी के कौशाम्बी के नगर पंचायत सरायअकील के एक वार्ड से खुशी की खबर सामने आी है। यहां से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वरोशन लाल को जीत मिली है। रोशन लाल ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 से जीत दर्ज की है। रो सन ने कुल 420 वोट पाकर जीत अपने नाम की है।
KDA कानपुर में 80 नए गांव KDA की सीमा में शामिल, नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की तैयारी शुरू
KDA Housing Project: कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) की सीमा में अब 80 नए गांव शामिल हो गए हैं, जिनमें बिल्हौर...