UP Police Encounters: उत्तर प्रदेश में इन दिनों पुलिस लगातार एक्शन में दिखाई दे रही है। रविवार रात से सोमवार सुबह तक प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए हैं। इन मुठभेड़ों में सबसे ज्यादा निशाना गौ-तस्करों पर साधा गया है।
देवरिया, हापुड़, बलिया और बदायूं में पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। हापुड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया, जबकि अन्य जिलों में कई अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
बदायूं में गो-तस्कर एजाद घायल होकर गिरफ्तार
बदायूं जिले में सहसवान थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भवानीपुर खैरू का रहने वाला गो-तस्कर एजाद, जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है, फिर से गोवंश वध की तैयारी में है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने टीम के साथ इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख एजाद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे उसके पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने मौके से तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और वध के उपकरण बरामद किए। एसपी देहात डॉ. हृदेश कठेरिया के अनुसार, एजाद ने पूछताछ में कबूल किया कि वह जंगलों में घूमने वाले पशुओं का वध कर उनका मांस बेचता था।
हापुड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया
हापुड़ जिले के कपूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 50 हजार का इनामी और हिस्ट्रीशीटर हसीन पुलिस की गोली से ढेर हो गया। हसीन ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि बदमाश के खिलाफ 25 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उसके पास से एक अवैध पिस्टल, कारतूस और कार बरामद की गई।
देवरिया में असलहा तस्कर पप्पू सिंह पकड़ा गया
देवरिया जिले में रविवार आधी रात को सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस ने असलहा तस्कर पप्पू सिंह को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
बलिया में हत्या के आरोपी से मुठभेड़
बलिया के मनियर इलाके में पुलिस ने चंदन हत्याकांड के आरोपी अभिनंदन राजभर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
उसके भाई रघुनंदन और साले राजू राजभर की तलाश जारी है।





