UP Politics : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण पर कांग्रेस और राहुल गांधी की नीति धोखा देने वाली है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर कई पोस्ट करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखे हमले किए।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी की आरक्षण नीति में कोई स्पष्टता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग देश में वोट के लिए आरक्षण का समर्थन करते हैं और इसे 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने की बात करते हैं, लेकिन विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने की वकालत करते हैं। मायावती ने लोगों को कांग्रेस के इस दोहरे मापदंड के प्रति सावधान रहने की सलाह दी।
मायावती ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उसने मंडल आयोग की ओबीसी आरक्षण संबंधी सिफारिशों को लागू नहीं किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एससी/एसटी के लिए पदोन्नति में आरक्षण को लेकर बसपा के संघर्ष के बाद संसद में लाए गए संविधान संशोधन विधेयक को कांग्रेस ने पारित नहीं होने दिया, जो अभी तक लंबित है।
https://twitter.com/Mayawati/status/1838419361440137282
यह भी पढ़ें : एक्शन मोड में यूपी पुलिस, उन्नाव-गाजीपुर के बाद कुशीनगर में एनकाउंटर, दो बदमाश घायल
बसपा प्रमुख ने सवाल उठाते हुए कहा कि लोग कांग्रेस और अन्य आरक्षण विरोधी पार्टियों से सतर्क रहें। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब वह सत्ता में थी, तब उसने जातीय जनगणना नहीं कराई, और अब सत्ता से बाहर होने पर इसके लिए आवाज उठा रही है। यह सब केवल दिखावा है।