UP Railway Platform Ticket: त्योहारों के बाद इन 14 रेलवे स्टेशनों पर कम हुए प्लेटफार्म टिकट के रेट्स, यहां चेक करें

Railway Platform Ticket: भारतीय रेलवे ने त्योहारों के सीजन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. लेकिन अब त्योहारों के बाद एक बार फिर प्लेटफॉर्म टिकट के रेट्स में कटौती की गई है. रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के चलते प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 50 रुपये तक बढ़ा दिए थे. हालांकि अब यूपी (Uttar Pradesh) के करीब 14 रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत फिर से 10 रुपये हो गई है.

उत्तर रेलवे की ओर से गुरुवार देर रात इस बारे में जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने कहा, कुल 14 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपये कर दी गई हैं. दीपावली और छठ पूजा के चलते कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसे अब कम कर दिया गया हैं. लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन पर टिकट सस्ते हुए हैं.

त्योहारों की वजह से बढ़े दाम

दरअसल दीपावली और छठ के चलते रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो रही थी. जिसके बाद रेलवे ने टिकट की कीमत बढ़ाने का फैसला किया था. इसीलिए रेलवे ने यूपी के इन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी थी. जिसकी जानकारी नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने दी. रेलवे द्वारा टिकट की कीमत बढ़ाने का फैसला 26 अक्टूबर से लागू किया गया था, तब कहा गया था कि यह 6 नवंबर तक लागू रहेगा. रेलवे की कोशिश थी कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर प्लेटफॉर्म पर आने वाली भीड़ को रोका जा सके. ताकि कोई बड़ा हादसा टल सके. आपको बता दें कि त्योहारों के दौरान मंच पर भारी भीड़ उमड़ी थी.

इसे भी पढ़ें – Delhi NCR में फ़ैल रही जहरीली हवा, Noida में लगी ये 10 बड़ी पाबंदियां

Exit mobile version