UP: थाने पहुंची BJP विधायक के घर की लाज, बेटे ने नशीली Cold Drink पिलाकर बनाया वीडियो, फिर Blackmail कर किया रेप

यूपी के आगरा जिले में बीजेपी पार्टी के विधायक छोटे लाल पर गाज गिरी है। जहां फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक छोटे लाल वर्मा और उनके बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा के खिलाफ पुलिस ने शारीरिक शोषण और बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल ताजगंज निवासी महिला ने 15 सितंबर को क्षेत्राधिकारी पुलिस के कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि पहले विधायक पुत्र ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया है। महिला ने शिकायत में विधायक और उनके बेटे दोनों को नामजद किया है। फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विधायक का सियासी सफर

आपको बता दें कि छोटे लाल वर्मा 1993 में बीजेपी की टिकट पर मैदान में उतरे थे। इस दौरान उन्होंने जनता दल के तत्कालीन विधायक को 15 हजार वोटों से अंतर से हराया था। वह 2002 में बीजेपी की टिकट पर फिर चुनाव लड़े और बसपा उम्मीदवार को तकरीबन 5 हजार वोटों से हराया। 2012 में वह बहुजन समाज पार्टी की ओर से विधायक चुने गए और 2022 में फिर बीजेपी से विधायक चुने गए।

2003 से कर रहा रेप

जानकारी के मुताबिक महिला ने कहा है कि वह विधायक छोटेलाल वर्मा की बेटी के साथ पढ़ती थी। यह साल 2003 की बात है जब वह 17 साल की थी। वह अक्सर छोटेलाल वर्मा के दयानगर स्थित घर पर जाती थी। इस दौरान सहेली ने अपने भाई लक्ष्मीकांत वर्मा से मिलवाया था। उसके बाद 16 नवंबर 2003 को लक्ष्मीकांत ने उसे धोखे से घर बुलाया और उसकी कोल्डड्रिक में नशे की दवाई मिलाकर पिला दी। महिला ने आगे कहा कि कोल्ड ड्रिंक पीकर वह बेहोश हो गई। जिसके बाद लक्ष्मीकांत ने उसके साथ रेप किया साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब उसे होश आया तो आरोपी ने मुंह खोलने पर उसके छोटे भाई को मरवाने की धमकी दी।

महिला ने बताया कि इसके बाद लक्ष्मीकांत उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शरीरिक शोषण करता रहा। उसने महिला से ये भी कहा कि वो उसे शादी कर लेगा। इसक बाद आरोपी ने उससे मंदिर में शादी भी की। अब उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन विधायक के बेटे ने फिर 13 फरवरी 2006 को दूसकी शादी कर ली।

जबरन बनाए शारीरिक संबंध

महिला ने बताया कि लक्ष्मीकांत ने पीड़िता को आगरा में एक मकान भी दिलवाया है। जहां लंबे समय से महिला के साथ मारपीट की जा रही थी। 26 अगस्त को भी महिला साथ मारपीट की गई। उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। पीड़िता ने बताया कि लक्ष्मीकांत उसे खर्च के लिए रुपए नहीं देता था। बेटी के जन्म के बाद विधायक ने उन पर वंश चलाने के लिए बेटा पैदा करने का दबाव बनाया। इसके लिए कोख में बेटी होने पर कई बार गर्भपात भी कराया गया।अब बेटे को हिस्सा न देना पड़े इसलिए संपत्ति से निकालना चाहते हैं। महिला ने कहा कि बच्चों की जान का भी खतरा है।

इसी बीच बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उनके बेटे ने पहली शादी के बाद दूसरी शादी की है। जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने बेटे से बातचीत बंद कर दी। अब उससे उनका कोई नाता नहीं है और महिला ने जो आरोप लगाए हैं वह झूठे हैं।

ये भी पढ़े-Britain: “अल्लाह हू अकबर” चिल्लाते हुए मंदिर पर चढ़े इस्लामिक कट्टरपंथी, हिंदूओं को बनाया बंधक, Video Viral

Exit mobile version